आवंटित तालाब में दबंगों का कब्जा

अमन क्राइम न्यूज संबाददाता सुधीर शुक्ला


हरदोई/कासिमपुर -:ब्लॉक कछौना के ग्राम सभा तेरवा दहिगवा में मत्स्य जीवीसहकारी समिति लिमिटेड में आवंटित तालाब में दबंगों द्वारा अवैध रूप से सिंघाणा की वेल तेरवा दहिगवा निवासी मुकेश, हेमन्त, चौधरी लाल, श्रीमती रामप्यारी, रंजीत ने अवैध रूप से सिंघाणा की वेल डाली है जबकि मुकेश निवासी गौरी सैयद तालिब , हेमन्त,चौधरी लाल मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य भी नहीं है रामप्यारी व रंजीत मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के सदस्य भी है जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी सन्तोष कुमार अध्यक्ष मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड तेरवा दहिगवा सण्डीला हरदोई ने जब विपक्षी गणों से कहा तो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद प्रार्थी ने थाना कासिमपुर में धारा 504,506,429 मुकदमा दर्ज कराया