अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला
हरदोई, 25 सितंबर 2021 उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों पर ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता को प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया। मेला आयोजन क्रम में विकास खण्ड सुरसा, बावन में विधायक नितिन अग्रवाल, पिहानी टड़ियावां में विधायक श्याम प्रकाश, शाहाबाद, टोडरपुर में विधायक रजनी तिवारी, अहिरोरी में विधायक प्रभाष कुमार, बिलग्राम, माधौगंज, मल्लावां में विधायक आशीष कुमार सिंह आशू, सण्डीला में विधायक राजकुमार अग्रवाल, हरपालपुर, भरखनी, साण्डी में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह तथा ब्लाक कोथावां व बेहन्दर में विधायक राम पाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी हेतु लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
गरीब कल्याण मेला में मा0 जनप्रतिनिधियों ने आजीविका मिशन के तहत संचालित समूहों को सीसीएल के रूप में बैंक ऋण प्रमाण पत्र, बैंक सखी को जमा व भुगतान करने वाली मशीन, बीसी सखी को प्रमाण पत्र, उज्जला लाभार्थियों को गैस सिलेन्डर व चूल्हा, दिव्यागजनों को कृत्रिम अंग तथा कृषकों को कृषि यंत्र, छात्रवृत्ति, पेंशन, शादी विवाह एवं ऋण वितरण के प्रमाण पत्र वितरित कियें। ब्लाकों पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में मा0 जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जनसमूह की कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीब जनता के कल्याण एवं उनके द्वार तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम गरीब जनता को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
जनपद हरदोई में आयोजित किये गये गरीब कल्याण मेंले में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 2652 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 205 लोगो को आयुष्मान कार्डो का वितरण किया गया तथा 1083 व्यक्तियों को कोविड का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 94 लोगो को ऋण वितरण किया गया। 101 लोगो को कृषि संयत्रों का वितरण किया गया। 306 व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत पत्र वितरण किया गया। 1250 व्यक्तियों को स्वच्छ शौचालय स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। 220 व्यक्तियों को उज्जवला-2 योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन दिये गये। 216 गरीब परिवारों को राशन कार्ड वितरित किये गये। मेले में 69 महिलाओं को महिला कल्याण पेंशन पत्र वितरित किये गये तथा 125 व्यक्तियों को वृद्धावस्था पेंशन तथा 138 दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृत पत्र किये गये तथा 112 दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये गये। 54 गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। 591 धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 479 व्यक्तियों को अन्य योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 8425 व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। ब्लाक पिहानी में आयोजित गरीब कल्याण मेला में मुख्य अतिथि मा0 विधायक श्याम प्रकाश वर्मा ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के साथ लाभान्वित किया गया है।