अमन क्राइम न्यूज संबाददाता भूपेन्द्र सिंह
हरदोई/सुरसा के ग्राम सभा गंगापुर में देवस्थान पर श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसके उपलक्ष्य में निकली दधि भण्डारे का आयोजन किया गया सभी ग्राम वासियों व भक्तो ने प्रसाद गृहण किया जिसमे इस मौके पर ग्राम सभा गंगापुर के प्रधान रामगोपाल, भूतपूर्व प्रधान उमाशंकर शर्मा, सत्यनरायन, पंडित, अवध बिहारी शर्मा, कौशल द्विवेदी, तुलसी पाल राम लोटन द्विवेदी, विजय बहादुर द्विवेदी, मीनू,सन्तराम वर्मा, बिदित पंडित, बुद्धा कुशवाहा, होरी लाल कुशवाहा, कामता वर्मा, बिंजा राहुल सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे!