अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला निरीक्षण में मिलीं ब्यापक कमियां दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टड़ियावां/हरदोई मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में ब्यापक स्तर पर अनियमितताएं पाई गईं।जिनके सुधार के लिए सीडीओ द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान विद्यालय में वार्र्डेन श्रीमती रेखा देवी एवं फुल टाइम टीचर श्रीमती प्रियंका सिह,लेखाकार राघवेन्द्र दीक्षित व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।वहीं पार्ट टाईम टीचर श्रीमती प्रीती देवी मातृत्व अवकाश पर पाई गईं।
विद्यालय में स्वीकृत स्टाफ के सापेक्ष तैनात स्टाफ कम पाया गया।
शैक्षणिक स्टाफ की कमी को लेकर मौके पर मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी को जूनियर विद्यालय से गणित एवं विज्ञान के अध्यापकगण को कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय,टड़ियावां में सम्बद्ध करने के लिए निर्देशित किया।
विद्यालय परिसर छोटा पाया गया।जिसमें न तो खेल का मैदान बन सकता है और न ही किचन गार्र्डेन का निर्माण हो सकता है।जिसके लिए वार्डेन द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय के सामने की भूमि जो ग्राम समाज की है तथा विद्यालय के नाम दर्ज है।बाउन्ड्री न होने के कारण उस जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है।तथा अवैध कब्जे की भी आशंका है साथ ही लगाये गये पेड़ पौधे व सब्जियों को जानवर नष्ट कर देते हैं।जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त भूमि की पैमाइस कराकर ग्राम पंचायत के माध्यम से बाउन्ड्रीवाल का निर्माण करवा दें ताकि बच्चों को खेल का मैदान व किचेन गार्डेन की व्यवस्था हो सके। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को भी दूरभाष पर निर्देशित किया कि मौके पर राजस्व टीम भेजकर भूमि का कब्जा वार्डेन को दिलवाएं।
इसके साथ ही क्लास रूम का निरीक्षण किया गया। नामांकित 100 बच्चों के सापेक्ष 47 बच्चे ही उपस्थित मिले। बच्चों को दिया गया होमवर्क शिक्षकों द्वारा चेक न होना पाया गया। बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने हेतु कुछ सामान्य श्रेणी के प्रश्न किए गए। साथ ही शिक्षिकाओं को निर्देषित किया कि वह बच्चों का नियमित होमवर्क चेक करें तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर को अपग्रेड करने हेतु रेमीडियल क्लास लगाने तथा कमजोर बच्चों पर विषेष ध्यान दिया जाये।इस दौरान शिक्षिकाओं की शिक्षक डायरी अधूरी पायी गयी।जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं बालिकाओं से वार्ता करते हुए विद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं भोजन आदि के बारे में जानकारी ली।विद्यालय में गेट पर आगन्तुक पंजिका रखने जिसमें बच्चों के विवरण के साथ उनके माता-पिता/अभिभावकों एवं नियमित रूप से निरीक्षण पर आने वाले अधिकारियों के फोटोग्राफ लगाने, तथा अन्य किसी बाहरी व्यक्ति को विद्यालय में प्रवेश न देने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही रसोई कक्ष ,भण्डार कक्ष, तथा उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री,स्टाक रजिस्टर,उपस्थित पंजिका,मीना मंच पंजिका एवं स्टाक वितरण पंजिका का निरीक्षण किया गया।मीनू के अनुसार भोजन की गुणवत्ता सही पायी गयी।निरीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई। विद्यालय में मीना मंच एवं आत्म रक्षा प्रशिक्षण पंजिका का अवलोकन किया। इस विद्या को प्रभावी रूप से विद्यालय में संचालित कराने के निर्देष वार्डेन को दिये। साथ ही अध्ययनरत सभी बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर हेल्थ कार्ड अद्यावधिक रखने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त कम बजन के बच्चों के लिए अलग से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु वार्डेन एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को निर्देशित किया गया।इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी पी सिंह,खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सन्ध्या रानी,खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव,जिला समन्वयक अविनाश पांडे,वार्डेन श्रीमती रेखा देवी,शिक्षिका प्रियंका सिंह एवं लेखाकार राघवेन्द्र दीक्षित आदि मौजूद रहे !