अमन क्राइम न्यूज संबाददाता सुधीर शुक्ला
*बघौली/हरदोई* हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से बघौली में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तीन तीन ब्लॉक स्तर की कमेटियों का गठन किया गया। जिसमे सुधीर अवस्थी 'परदेशी' को बघौली का अध्यक्ष, रतन सिंह को बेहन्दर का अध्यक्ष व अतरौली भरावन में विवेक मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया। बघौली थाना के करीब गीता मैरिज लॉन में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशू मिश्रा के द्वारा की गई वही साथ ही हरदोई पत्रकार एसोशिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज तिवारी, अरविंद तिवारी, आशीष कुमार व राजेश कश्यप, आदर्श त्रिपाठी मौजूद रहे। बघौली पत्रकारों की कमेटी की तरफ से एसोशिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुष्प माला पहना कर सम्मानित भी किया गया साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को विशेष उपहार भेट किये गये*बघौली की कार्यकारिणी* *संरक्षक* - सोमेंद्र गुप्ता- आज *अध्यक्ष* - सुधीर अवस्थी ' परदेशी ' हिन्दुस्तान संवाददाता, *उपाध्यक्ष* - राघवेन्द्र त्रिपाठी राघव, संपादक हिन्दी दैनिक अवध रहस्य *महामंत्री* - जितेश गुप्ता , राष्ट्रीय प्रस्तावना संवाददाता, *मंत्री*- अमित द्विवेदी,हिन्दुस्तान संवाददाता अहिरोरी, *कोषाध्यक्ष*- देवेन्द्र गुप्ता,दैनिक आज संवाददाता *संगठन मंत्री*- *पवन दीक्षित*, वायस आफ लखनऊ *मीडिया प्रभारी*- हसमत अली,कैच क्राइम न्यूज़ ब्यूरो *प्रचार प्रसार मंत्री*- अनुज गुप्ता,पब्लिक पाव *सदस्यगण*- शिव प्रताप सिंह,- तरुण मित्र, ललित गुप्ता- दैनिक अयोध्या टाइम्स, सुनील सिंह कुशवाहा व अंकुश- दै.अयोध्या टाइम्स

