अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
जिला मंत्री अनु.मोर्चा व माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष भाभी जी प्रेमावती वर्मा जी हथियाई आ रही हैं तो उनके प्रथम आगमन पर खजुरमई तिराहा पर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा उसके उपरांत हथियाई के लिए प्रस्थान करेंगी।
उसके बाद खजुरमई चलकर स्वागत करेंगे और अध्यक्ष जी की गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल से हथियाई आयेंगे। जिला मंत्री अनु, मोर्चा सुशील कुमार कनौजिया मौके प्रेमावती वर्मा, पीके वर्मा, प्रहलाद राठोर पूर्व राघवेंद्र राठौर, राजकिशोर प्रधान( हडहा ) बाबूराम पाल प्रधान राम गोपाल द्विवेदी गंगापुर प्रधान डां वीरपाल, सिंह अडगापुर शिपू पाठक पिकंल कनौजिया नरेश कनौजिया (सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि) संजय महावत संजू भेलावा प्रधान मनोज शुक्ला हथियाई प्रधान मौके पर मौजूद रहे