अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
अहिरोरी/हरदोई- अहिरोरी के बसेन गांव में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन द्वारा गांव गांव पहुंच कर किसानों के साथ उनके विभिन्न मुद्दों को शाशन व प्रशाशन तक पहुंचने के लिए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से 30 सितंबर को कोथावां ब्लाक परिसर में होने वाली किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसानों को पहुंचने का आवाहन भी किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा अपनी टीम को धरातल पर और अधिक मजबूत करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिससे गांव में गरीब किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं। सोमवार को बसेन में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए नीरज तिवारी की अध्यक्षता में 50 लोगों को संगठन की सदस्यता दिलवाई गयी। इस मौके पर अर्पित गुप्ता, प्रमोद वर्मा, पवन विश्वकर्मा, पीयूष तिवारी, गोविंद राठौर आशाराम वर्मा, राजू वर्मा, गौरव गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।