अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
टड़ियावां हरदोई -- जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के कुशल नेतृत्व व हरियावाँ सीओ शिवराम कुशवाहा के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान के अंतर्गत आज शनिवार के दिन थाना टड़ियावां पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की हैं। थाना टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान कस्बा गाँव टड़ियावां निवासी अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण गुप्ता को एक अदद नाजायज तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर साथ गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गयी है।
