सांसद सुब्रत पाठक ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना

             अमन क्राइम न्यूज संवाददाता हरदोई

हरदोई:* बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन में सांसद सुब्रत पाठक ने पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना, माधौगंज के संकेत कुश गेस्ट हॉउस पहुंचे थे सांसद, पूर्व की कांग्रेस,बसपा व सपा सरकार पर जमकर बरसे सांसद, कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों का था राज, सपा और बसपा सरकार में अपराधी जेल की सलाखों से फिरौती लेकर कराते थे हत्या, कहा कि देश और प्रदेश की बागडोर जनता ने मजबूत हाथों में सौंपी, ओवैसी और सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर तालिबान का पक्ष लेने पर कसा तंज, कहा कि तालिबान की तरह यहां भी लोग करना चाहते है कब्जा, कहा कि प्रबुद्ध वर्ग बीजेपी कों जिताने की करेगा पुरजोर कोशिश, कहा कि पाकिस्तान में आजादी के वक्त 27 प्रतिशत हिंदू आबादी थी, लेकिन वहां हमारी बहन बेटियों की शादियां जबरदस्ती मुस्लिमों के साथ कराने पर खत्म हुई हिन्दुओं की आबादी, कहा कि पूर्व में राममंदिर पर लोग कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, कहा कि हमारी सरकार भव्य राममंदिर बनाने का काम कर रही है, धारा 370 और 35A कों हटाने पर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती कहती थी कि खून की नदिया बहेगी, लेकिन हमनें जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाकर एक राष्ट्र कों जोड़ने का काम किया, वहां के लोगों ने खून की नदिया तो दूर एक पत्थर भी फेंकने की जुर्रत नहीं की, अखिलेश यादव के बयान भाजपा कों झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतर्राष्ट्रीय संस्थान खोलने के सवाल पर सांसद श्री पाठक ने कहा कि अखिलेश फ्रेस्टेट है अभी तक मुख्यमंत्री से बाहर नहीं निकल पाए है, बसपा की तर्ज पर सम्मेलन के सवाल पर कहा कि बीजेपी प्रदेश की 403 सीटों पर किसी जाति विशेष का नहीं सभी वर्गों के प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है, अखिलेश यादव के बयान सपा के कामों कों अपना बताकर झूठा प्रचार करने वाले अब कोलकाता के कामों कों अपना बताकर झूठा प्रचार करने के सवाल पर सांसद श्री पाठक ने कहा कि बीजेपी पूरे देश की पार्टी है, और समाजवादी पार्टी सिर्फ परिवार की पार्टी है वो परिवार की चिंता करें बीजेपी की चिंता न करें.