मलेहरा उपकेन्द्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सरकार को लगा रहे चुना

 अमन क्राइम न्यूज संवाददाता सुधीर शुक्ला

हरदोई/सण्डीला : सूत्रों के अनुसार पॉवर हाऊस मलेहरा में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योगी सरकार के आदेशों की कर रहे अनसुनी पॉवर हाऊस मलेहरा के ग्राम देवियापुर में लगभग15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा जेई व एस एस ओ की दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं की गई गांव में लगभग 25 से 30 कनेक्शन धारक है जिससे बिजली विभाग के लापरवाही के कारण सरकार को हजारों रुपये का चूना लगा रहे हैं जब कि योगी सरकार ने आदेश जारी किया था कि ट्रांसफार्मर खराब होने के 48 से72 घंटे में लगाया जाय पर  मलेहरा पॉवर हाऊस में कोई अधिकारी व कर्मचारी को आदेशो को अनसुना कर रहे हैं गर्मी के कारण सभी ग्रामवासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! इस सम्बन्ध में जब संवाददाता ने उपकेन्द्र मलेहरा में एस. एस. ओ जयप्रकाश से बातचीत की तो कोई जानकारी नहीं प्राप्त कहा जब एसडीओ का नम्बर माँगा नहीं है कह कर फोन कट कर दिया जेई श्री हंसराज ने फोन नहीं उठाया जिससे बिजली विभाग की घोर लापरवाही नजर आ रही है !