*कछौना क्षेत्र में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला,*

    अमन क्राइम न्यूज संबाददाता सुधीर शुक्ला

*शनिवार को कस्बे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात*

*कछौना (हरदोई)।* कोतवाली कछौना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ चोर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है। अभी कुछ दिनों पूर्व अज्ञात चोंरों नें कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप में चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दी थी। जबकि शनिवार रात कस्बे में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप में हजारों के माल एवं नगदी पर हाथ साफ कर चोंरों ने अपने बुलंद इरादे साफ कर दिए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है। आये दिन हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस जांच के नाम पर दो चार दिन इधर-उधर हाथ पैर मारकर शांत हो जाती है।

कस्बे के स्टेशन रोड स्थित पर मिश्रा मार्केट में स्थित रहमतुन इमिटेशन आर्टिफिशियल ज्वेलरी के नाम से शॉप है। दुकान के संचालक अफजल कुरैशी ने बताया कि रविवार को उसकी दुकान के ठीक ऊपर स्थित दुकानदार ने उसे फोन करके बताया कि उसकी दुकान खुली पड़ी हुई है और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। जब दुकानदार ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गया दुकान के अंदर रखी लगभग 5 हजार रुपए की नकदी 60 हजार रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी गायब थी। दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सिर्फ कागजी कार्यवाही कर लौट आई। दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

वहीं इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व की तरह रटा रटाया जवाब देते हुए मामले की जांच की जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस की कड़ी चौकसी में भी चोरों और बदमाशों द्वारा की जा रही सेंधमारी खाकी की गश्त और पिकेट व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है। चोरों की सक्रियता और चोरी की घटनाओं से व्यापारियों और नगरवासियों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है। बालामऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि नगर में हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल लगाने एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने के मसले पर वह जल्द ही प्रभारी निरीक्षक व बीट प्रभारियों से मिलकर वार्ता करेंगे। उसके बाद भी यदि चोरियों का सिलसिला नहीं थमा तो बालामऊ व्यापार मंडल व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लामबंद होगा।

*संदिग्धों पर मेहरबान कछौना पुलिस की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल*

मिली जानकारी के कस्बे में शनिवार को हुई चोरी की वारदात वाली रात कस्बे के मुख्य चौराहे के पास स्थित शराब ठेके के पास दो अज्ञात नवयुवक चोरी की फिराक में सक्रिय थे। शराब ठेके की दुकान में सो रहे सेल्समैन को पड़ोस की दुकान से कुछ आहट हुई तो उसने दुकान मालिक के पुत्र मोहित को फोन कर सूचना दी। सेल्समैन के चिल्लाने पर अज्ञात नवयुवक गाली गलौज करने लगे, इतने में दुकान मालिक का पुत्र मोहित मौके पर पहुंचा और पुलिस को बुलाने की बात कही तो अज्ञात नवयुवक भाग पड़े। सेल्समैन और मोहित ने उनको पीछे से दौड़ाया, इसी दौरान पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक को धर दबोचा वही दूसरा भागने में कामयाब हो गया। पुलिसकर्मी पकड़े गए संदिग्ध नवयुवक व शराब की दुकान के सेल्समैन को पकड़कर थाने ले गए। जहां निर्दोष सेल्समैन की पुलिस ने पटों से आवाभगत की तो वही संदिग्ध नवयुवक को बिना किसी जांच पड़ताल के छोड़ दिया। जिसके बाद अगले दिन कस्बे की आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान पर चोरी की वारदात प्रकाश में आई। संदिग्धों पर पुलिस की इस कदर मेहरबानी की घटना पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए उसकी भूमिका को संदिग्ध बताया है। लेकिन संदिग्धों पर मेहरबान कछौना पुलिस के इस कृत्य की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है, मगर उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।