अमन क्राइम न्यूज संबाददाता सुधीर शुक्ला
हरदोई: तेल चाहें सरसों का हो या फिर डीजल पेट्रोल, सभी के दाम आसमान पर हैं। सरकार ने तेलों के दाम इस कदर बढ़ा दिए हैं कि अब आम आदमी कंगाल होने पर स्थिति में है। इस महंगाई का सीधा असर नागरिकों की जेब पर पड़ रहा है। पेट्रोल की कीमत 100 के पार है तो डीजल भी 100 की कीमत छूने की कगार पर है। इन सब से अलग हटकर बात करें तो सरसों के तेल की कीमत इससे भी दोगुनी ऊंचाई पर पहुंच गई है। वर्तमान में 01 लीटर सरसों तेल की कीमत 200 के करीब है, वहीं रिफाइंड आयल भी डेढ़ सौ के ऊपर बिक रहा है। मतलब साफ है कि महंगाई से बचने के लिए सरकार ने कोई विकल्प नही छोड़ा है। ऐसे में आम आदमी बेरोजगारी का दंश झेले या फिर महंगाई की मार, सरकार के महंगाई वाले दंश से हर कोई बेहाल है। जानकारों की मानें तो आजादी के बाद पहली बार इस कदर महंगाई बढ़ी है। वहीं बेरोजगारी आम जनता को उबरने नही दे रही है।