जितिन प्रसाद के मंत्री पद की शपथ लेते ही समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर

        अमन क्राइम न्यूज संवाददाता शाहजहांपुर

जितिन प्रसाद के मंत्री पद की शपथ लेते ही समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर प्रसाद भवन पर पटाखे फोड़कर बांटी गई मिठाई

,शाहजहांपुर। यूपी कैबिनेट विस्तार मे जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर युवा नेता राम जी अवस्थी के नेतृत्व में प्रसाद भवन पहुंचकर आतिशबाजी कर लोगो को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर युवा नेता राम जी अवस्थी ने कहा कि जितिन प्रसाद को मंत्री बनाये जाने से शाहजहांपुर ही नही पूरे प्रदेश मे विकास की रफ्तार मे तेजी आयेगी। साथ ही उनके अनुभव से उत्तर प्रदेश बहुत आगे बढ़ेगा। युवा सागर गुप्ता ने कहा कि प्रसाद भवन की अपनी एक अलग पहचान है जो जनपद ही नही पूरे प्रदेश देश मे फैली हुई है। इस अवसर पर खुशियां मनाने वालो मे प्रमुख रूप से दिव्यांसु बाजपेई, हितेश बघेल, शिवओम मिश्रा, सौरभ, अवनीश शुक्ला, मयंक तिवारी, आकाश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।