योगी सरकार के आदेशों की बिजली विभाग उड़ा रहे धज्जियाँ

 अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला

हरदोई/ सण्डीला : मलेहरा पॉवर हाऊस योगी सरकार के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगभग 20 दिनों से मलेहरा पावर हाउस के ग्राम देवियापुर में ट्रांसफार्मर जले हो गया है जिसकी सूचना विजली विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी हैं पर कोई सुनवाई नहीं की गई जबकि गाँव में लगभग 25 से 30 कनेक्शन धारक है सरकार द्वारा मिट्टी का तेल जलाने के लिए मिलता वो भी सरकार ने बन्द कर दिया गया जिससे रात्रि में रोशनी के लिए भी परेशानी होती है सभी ग्रामवासी परेशान हैं पर कोई अधिकारी व कर्मचारी आज तक कार्यवाही नहीं किया  इसके सम्बन्ध में जेई श्री हंसराज को भी दी गई थी पर कोई सुनवाई नहीं की सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं जब कि योगी सरकार ने आदेश जारी किया था कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटों में जला ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा मगर इस तरह के आदेश लगता है कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार के नहीँ मानती