हरदोई में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर लगातार धरपकड़ जारी

         अमन क्राइम न्यूज संवाददाता सुधीर शुक्ला

*हरदोई में आबकारी के शेर, लगातार अवैध कच्ची शराब के ठिकाने कर रहे ढेर*

*हरदोई* जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद हरदोई में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर लगातार धरपकड़ जारी है, जिला आबकारी अधिकारी के अवैध शराब व शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़े रुख के बाद उनके शेर मानिन्द आबकारी निरीक्षक लगातार अवैध शराब के ठिकानों को ढेर कर शराब माफियाओं के होश फाख्ता कर रहे हैं, ऐसी ही एक कार्यवाही के तहत जहाँ एक ओर थाना बघौली के ग्राम तिलक पुरवा में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 द्वारा आबकारी स्टॉफ व पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई दबिश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब मौके से बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेकर लगभग 50 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया,जिसमें एक सम्बंधित अभियुक्त पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई व इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित व बंद पड़ी फैक्ट्रियों की चेकिंग की गई, जिसमे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। तो दूसरी ओर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आबकारी व पुलिस के साथ, थाना सांडी के मोहल्ला सांडी कंजर पुरवा मे दबिश दी गई जिसमें लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब  मौके से बरामद हुई,शराब को कब्जे में लेकर मौके पर लगभग 150 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया व एक अभियुक्त सम्बंधित थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।


*जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर वर्मा द्वारा बताया गया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 राम अवध सरोज, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हरदोई - सीतापुर मार्ग पर अवैध शराब की तश्करी की आशंका में गाड़ियों एवं ढाबों की चेकिंग की जा रही है व अवैध कच्ची शराब तथा शराब माफियाओं के खिलाफ #ऑपरेशन धरपकड़# अन्तिम शराब कारोबार के पूर्णतः बन्द होने तक जारी रहेगा व साथ ही उन्होंने लोगों से कच्ची शराब नही पीने की अपील करते हुए कहा है कि यह जानलेवा हो सकती है तथा उन्होंने यह भी सहयोगीय अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध शराब बिकने, बनने, तश्करी की सूचना तत्काल क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा*