घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग

         अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह


हरदोई/बघौली आज सुबह करीब 6 बजे सुरसा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हथियाई में शशिकांत राठौर की पत्नी सोनी राठौर से घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई करीब डेढ़ घंटे के बाद आग बुझा पाए आग इतनी भयंकर थी अगर सिलेंडर फटता तो कई घर आते चपेट में बहुत बड़ा हादसा होने से टला सैकड़ो ग्रामीण जब आग बुझाने में नाकाब रहे तो गांव के ही प्राथमिक स्कूल से राघवेंद्र राठौर, सुशील कनोजिया  अग्निशमन यन्त्र को उठा लाये जब उसे इस्तेमाल किया गया तब जाके आग पर मिला काबू फिर भी कई वस्तुएं जली मोबाईल पंखा बेटरा जो भी कमरे में था सब जल गया पीड़ित शशिकांत प्राइवेट स्कूल में गाड़ी चला के गुजर बसर करते है गांव वालों ने 112 पर सूचना देने पर पुलिस आई फिर उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी आई बचाव कार्य किया जिस मौके पर सेकड़ो ग्रामीड लोग मौजूद रहे सभी लोगो ने आग बुझाने में सहयोग किया