*बारिश व तेज हवाओं के कारण मलेहरा उपकेन्द्र के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति रही बन्द*

      अमन क्राइम न्यूज संबाददाता सुधीर शुक्ला


*बारिश व तेज हवाओं के कारण मलेहरा उपकेन्द्र के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति रही बन्द*

*हरदोई सण्डीला* प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ ही गुरुवार से हरदोई में भी भारी बारिश लगातार जारी है, जिससे एक तरफ किसानों की फसलों को लाभ हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ नुकसान की छुटपुट घटनाएं भी सामने आ रही है, इसी क्रम में मलेहरा पावर हाउस के अंतर्गत कई जगह विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रही जिससे आने वाले सभी गांवों में विधुत आपूर्ति बाधित रही लाइन मैन श्री छोटे लाल, अनूप कुमार, भोला ,मनोज कुमार,नारायण, आदि के काफी मशक्कत के बाद कुछ गांवों में सप्लाई आपूर्ति बहाल की गई 


विद्युत अधिकारियों को इस सम्बंध में अवगत कराया गया है जहाँ शीघ्र दुरुस्तीकरण का आस्वाशन दिया गया है, खबर लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई थी।