अमन क्राइम न्यूज संवाददाता सुधीर शुक्ला
बघौली चौराहा पांडे ट्रेडर्स की दुकान पर राजमिस्त्रियों का हुआ प्रशिक्षण प्रशिक्षण के समय कंपनी की टेक्नीशियन इंजीनियर यशस्वी दीदी बड़े अच्छे तरीके से एक एक मिस्त्री से प्रश्न करके साथ में उनको समझा कर मित्रों को संतुष्ट किया आप देख सकते हैं मिस्त्री टेक्नीशियन इंजीनियर से किस तरह से कितना अच्छा प्रश्न पूछ रहा है उसका उत्तर सरल स्वभाव से टेक्नीशियन इंजीनियर दे रही है कंपनी की ओर से आए हुए डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज विकास गुप्ता ने बताया की माई सेम सीमेंट ही मार्केट मैं मांग बढ़ने पर समय से माल उपलब्ध करा सकती है माय सेम सीमेंट यह डायमंड सीमेंट है जिसे आप हीरा कहते हैं हीरे का मुकाबला किसी अन्य धात से जैसे नहीं होता है उसी प्रकार से माय सिम सीमेंट से मुकाबला अन्य किसी सीमेंट का नहीं है साथ में मौजूद रहे अनिरुद्ध सिंह तोमर शिव मिलन सिंह आमिर आशुतोष रामानुज सिंह मंथन छोटे-छोटे कई एक दुकानदार माय सेम सीमेंट के प्रशिक्षण में भाग लेकर उसकी गुणवत्ता के बारे में सिखा
पांडे ट्रेडर्स की दुकान पर राजमिस्त्रियों का हुआ प्रशिक्षण