मदरावा के वीरम खेड़ा में स्थित दाने बाबा महाकालेश्वर नाथ देवस्थान आश्रम पर उपाद्रियों के द्वारा की गई तोड़फोड़
के पी श्रीवास्तव 


हरदोई थाना हरियावा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरावा के वीरम खेड़ा में स्थित दाने बाब

वीरम खेड़ा में बने दाने बाबा महाकालेश्वर नाथ देवस्थान आश्रम के पुजारी ने हरदोई डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कुछ लोगों पर। आश्रम की प्रति गलत शिकायत करने का और आश्रम पर उपाद्रियों के द्वारा तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है
आश्रम के पुजारी शिवरतन अर्कवंशी पुत्र आसाराम निवासी बीरम खेड़ा ग्राम पंचायत मदरावा ने बताया की वीरम खेड़ा में स्थित दाने बाबा महाकालेश्वर नाथ देव स्थान आश्रम वर्षों पुराना है और वहां पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कथा भागवत व रामायण भंडारा मुंडन संस्कार आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ करते हैं दाने बाबा महाकालेश्वर नाथ आश्रम की देखरेख सब हमारे द्वारा होती है और यहां पर सभी प्रकार की मूर्तियां स्थापित है और सभी प्रकार के वृक्ष आदि लगाए गए हैं आश्रम पर आए किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार  की कोई तकलीफ ना हो दूसरी ओर कुछ विपक्षियों अमर सिंह पुत्र नारायण सिंह ननकू सिंह पुत्र अमर सिंह पिंटू उर्फ प्रमोद पुत्र अमर सिंह निवासी बीरमखेड़ा के द्वारा गलत शिकायत करके इस आश्रम को 11/ 9/ 2021 को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और कहा कि अगर आश्रम पर दोबारा इसकी देखरेख करते मिले तो जान से मार दूंगा इन दोषियों के खिलाफ । डीएम व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है