अमन क्राइम न्यूज संवाददाता भूपेन्द्र सिंह
हरदोई/बघौली -: बघौली थानाध्यक्ष श्री सोमपाल गंगवार व एस आई श्यामू कनौजिया ने बघौली चौराहा पर सघन चेंकिग अभियान किया सभी दो पहिया वाहनों को तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेंकिग का चलाया गया चेंकिग अभियान !
हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहन चालकों को मास्क व हेलमेट पहनने की हिदायत दी ! तथा जो व्यक्ति नियम का उल्लंघन करते हुए पाये गये उन वाहनों के चालान भी काटे गए तथा आगे की हिदायत देकर छोड़ा गया !