5 सितंबर शिक्षक दिवस पर गांधी भवन में आयोजित किया कार्यक्रम कोरोना काल में शिक्षा क्षेत्र में जिले के 75शिक्षक किए गए सम्मानित

         अमन क्राइम न्यूज़ संवाददाता सुधीर शुक्ला

 सुरसा माध्यमिक शिक्षक में स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कालेज मलिहामऊ से प्रधानाचार्य रविनरायण मिश्र व बेसिक से प्राथमिक विद्यालय म्योनी से लालबहादुर जी रहे 
हरदोई - शिक्षाविद डाक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी जन्मदिवस पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल सत्र 2020-21में उत्कृष्ट कार्य करने वालें जिले के माध्यमिक व बेसिक के  75शिक्षको का सम्मानित किया गया।इस मौके पर एम एल सी अविनीश कुमार सजावजपुर विधायक व शहाबाद विधायक सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। कोरोना काल में अगर कोई सबसे अधिक प्रभावित रहा तो वह शिक्षा क्षेत्र रहा, शिक्षा के उच्च संस्थाओं से लेकर माध्यमिक व बेसिक स्कूल कई कई माह तक बंद रहे।लेकिन ऐसे समय में भी जिले के कई शिक्षकों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और शिक्षा की ज्योति को किसी ना किसी तरह जलाए रखा।इन्हीं शिक्षकों में जिले के माध्यमिक और बेसिक के 75शिक्षकों को उनके पिछले कोरोना काल के सत्र 2020-21में शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर रविवार को हरदोई के गांधी भवन में एक सम्मान समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी अविनीश कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,सवाजपुर विधायक मानवेन्द्र सिंह रानू शहाबाद विधायक रजनी तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमावती व प्रतिनिधि पीके वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे जिलाअध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा,आदि मौजूद रहे।