अमन क्राइम न्यूज़ अजीत वर्मा भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष साबित्री सिंह के निर्देशानुसार संगठन में किया गया बिस्तार :
-। संडीला हरदोई:-संडीला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रफीक लम्बू की अध्यक्षता में मंजू लता राजपूत को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रूची गुप्ता, लक्ष्मी तिवारी,जोया , रूकसाना, को जिला सचिव नियुक्त किया गया। एवं लवकुश,अश्मा , फातिमा बानो, इंतुजामुन को सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष सलमान इदरीसी, युवा जिला अध्यक्ष चांद बाबू अंसारी, जिला प्रचारक मुकीत सिद्दकी, युवा नगर अध्यक्ष आयाज अंसारी,वार्ड अध्यक्ष रसूले नवाब अली गाजी आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट अजीत वर्मा हरदोई