गजेंद्र सिंह सिसोदिया संरक्षक मनोनीत किए गए

 लखनऊ  बुदेयशवर लखनऊ पर माँ भारती विकास संस्थान उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में एक महात्व  पूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गजेन्द्र सिंह सिसौदिया (सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक)जी के द्वारा बैठक में आकर संस्था का सम्मान बढाया  संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने क्रम वार श्री सिसौदिया जी का माल्यार्पण किया तथा संस्था में संरक्षक पद को ग्रहण करने की संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द राव ने निवेदन किया व समाजिक कार्यो पर विचार-विमर्श किया गया बैठक के पश्चात संगठन विस्तार में प्रान्तीय उपाध्यक्ष पद पर श्री शक्ति सिंह सिसौदिया जी को मनोनीत किया गया व मिठाई खिला कर स्वागत किया  बैठक में मुख्य रूप शामिल संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष आनन्द राव,महामंत्री गोकुल यादव,उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थशंकर त्रिपाठी,संगठन मंत्री शिव किशोर द्विवेदी, सयुक्त मन्त्री सुनील कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य डॉ सन्त राम पाल, गनेश सिंह, समीर श्रीवास्तव, सत्येन्द्र राजपूत राना , उदयवीर सिंह,नरायन प्रकाश आदि लोगों ने बैठक में उपस्थित हुए