किसी के बहकावे व लालच में न आएं लोग स्वतंत्र होकर करें मतदान संजीव वर्मा
अमन क्राइम न्यूज़ विजय कान्त वर्मा
हरदोई बघौली प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते पासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजीव वर्मा ने लोगों से चुनाव महापर्व के अवसर पर स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए की अपील । उन्होंने बताया लोगों को पैसा आदि का लालच देकर बहकाया जाता है और उसी लालच के चलते जिस को वोट नहीं देना चाहिए, लोग उसी को अपना कीमती वोट दे देते हैं ।उन्होंने कहा जो व्यक्ति लालच देकर वोट माँगेगा , वह निश्चित ही आगे चलकर भ्रष्टाचार करेगा । यदि पूर्व प्रधान प्रत्याशी हैं तो उनके 5 साल के क्रियाकलाप देख कर ही वोट दें ।
ऐसे प्रत्याशियों से सावधान रहें जो चुनाव के चलते आप को बेचेंगे । मतदाताओं को पता भी नहीं चलता है और उनका वोट बेच दिया जाता है इसीलिए सभी से मेरा निवेदन है कि आप सभी लोग लालच व बहकावे में आकर वोट न दें । स्वतंत्र होकर किसी ईमानदार व्यक्ति को चुने।