डीएम व एडीएम कोर्टो में होगा जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन

 

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

हरदोई। जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए अधिकारिक तौर पर योजना तैयार कर ली गई है। इन पदों पर नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी की कोर्ट में होगी।


जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद की नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी कोर्ट में पूर्ण की जाएगी।


जिलाधिकारी कोर्ट में हरपालपुर, सांडी, माधौगंज, मल्लावां, बिलग्राम, सुरसा, अहिरोरी, टड़ियावां, बावन क्षेत्र के नामांकन होंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में हरियावां, संडीला, कोथावां, बेंहदर, भरावन, कछौना, शाहाबाद, टोडरपुर, पिहानी, भरखनी क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया होगी।

उन्होंने बताया कि इन कोर्ट में नामांकन से लेकर नामांकन पत्रों की जांच, वापसी, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया होगी।

यह है नामांकन प्रक्रिया का शेड्यूल

नामांकन : 3 व 4 अप्रैल

नामांकन पत्रों की जांच : 5 अप्रैल से 6 अप्रैल

नामांकन वापसी : 7 अप्रैल

प्रतीक आवंटन : 7 अप्रैल

उपायुक्त उद्योग के स्थान पर डीपीआरओ होंगे एआरओ

हरदोई। जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसमें अब आंशिक संशोधन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आंशिक संशोधन करते हुए उपायुक्त उद्योग संजय कुमार के स्थान पर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ब्लाक हरपालपुर में तैनात सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत शाहाबाद विपिन चौधरी, भरावन में अपर जिला सहकारी अधिकारी पवन कुमार के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत संडीला राजकुमार।

कोथावां में अवर अभियंता लोक निर्माण सर्वेश चतुर्वेदी के स्थान पर अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण चंद्रिका प्रसाद, मल्लावां में खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र कुमार चौधरी के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत शाहाबाद मुकेश राय, बिलग्राम में अवर अभियंता ग्राम्य अभिकरण के चंद्रिका प्रसाद के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत प्रथम विजय कुमार।

हरियावां में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत अजय कुमार मिश्र, मल्लावां में वैज्ञानिक कार्यालय के चंद्र प्रकाश नारायन गौतम के स्थान पर अवर अभियंता विद्युत आलोक कुमार रावत व मल्लावां में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपी चंद्र के स्थान पर चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।