70 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

 

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

हरदोई। हरपालपुर व बेनीगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तरण किया गया। दोनों जगह कुल 70 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।


पलिया विद्युत उपकेंद्र के की टीम ने रविवार को खसौरा, चौसार, सिंह खददीपुर व चैनसिंह आदि गांव में अभियान चलाकर चेकिंग की। इस दौरान बिल अदा न करने पर टीम द्वारा 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इस मौके पर विद्युतकर्मी मोहम्मद अलीम, सुनील वर्मा, लाइनमैन गोविंद, ओमजी, रोहित, लल्ला, मनोज, पंकज व अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे। कोथावां के ग्राम दिलावलपुर में भी विद्युत विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। बिल न जमा करने पर 50 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। शिविर में उपभोक्ताओं के बिलों की त्रुटियां सही की गईं। शिविर में 25 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया। जेई हंसराज ने बताया कि शिविर में एक लाख पचास हजार रुपये की बकायेदारी वसूल की गई है। इस मौके पर अभिषेक, अनूप, रामभोला, अवधेश, छोटेलाल, अंकित व नारायण आदि मौजूद रहे।