अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। संडीला कस्बा के मोहल्ला सदर बाजार निवासी एक युवक ने एक कंपनी के कर्मचारियों पर नौकरी के नाम पर एक लाख 30 हजार रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र मिलने पर एसपी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के सदर बाजार निवासी मोहम्मद फरहान ने एसपी अनुराग वत्स को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि जनवरी में एयर लाइंस कंपनी में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। बताया कि 29 जनवरी को कंपनी से फोन आया कि आपका चयन हो गया है। फोन करने वाले ने 26 सौ रुपये जमा करने के लिए कहा, इस पर उसने एसबीआई के एक एकाउंट नंबर में रुपये जमा करा दिए। मोहम्मद फरहान ने बताया कि 31 जनवरी को फोन आया, फोन करने वाले ने 92 सौ रुपये जमा कराने को कहा। इसके बाद तीन फरवरी को फिर कंपनी के नाम से फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर दो दिन में 69 हजार रुपये जमा करा लिए। 10 फरवरी को इंटरव्यू कॉल आई, कॉल करने वाले ने एक एकाउंट नंबर देते हुए उसमें भी 50 हजार रुपये जमा करा लिए। कंपनी की एक कर्मचारी ने कुछ दिन बाद फिर से रुपये जमा करने को कहा, उसने इनकार कर दिया तो कंपनी के कर्मचारी नेे नौकरी देने से मना कर दिया। अब कंपनी वाले रुपये भी नहीं वापस कर रहे हैं। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।