फरवरी के अंतिम सप्ताह कराई जाए प्री बोर्ड परीक्षा: डीआईओएस

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

 हरदोई। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाए। इसके अलावा चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह चार फरवरी 2021 से तीन फरवरी 2022 तक मनाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने आरआर इंटर कॉलेज में सभी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए डीआईओएस वीके दुबे ने यह बात कही।


उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा तीन फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को सूचना दी जाए।


इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत चयनित 39 छात्र-छात्राओं के मॉडलों को जल्द पूरा करने के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रार्थना सभा में चौरी चौरा जन क्रांति के विषय में विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को देने को कहा। जनक्रांति शताब्दी समारोह के दौरान विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं जाएं। इस दौरान प्रधानाचार्य सुधाकर वाजपेई, प्रधानाचार्य कौशल कुमार, आरके राव, राजीव रंजन आदि मौजूद रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर 8 फरवरी को होगी। जनपद स्तर पर तीन अप्रैल और मंडल स्तर पर दो अगस्त को प्रतियोगिता होगी। चित्रकला प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 17 फरवरी, जनपद स्तर पर 10 अप्रैल व मंडल स्तर पर सात सितंबर को आयोजित होगी। क्विज प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 24 फरवरी, जनपद स्तर पर 13 मई तथा मंडल स्तर पर 7 अक्तूबर को होगी।