व्यापारी फुटपाथ पर दुकान न लगने दें : डीएम

 


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल व्यापारी संगठनों से की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों से कहा कि दुकानों के आगे के फुटपाथ पर दुकान न लगने दें। फुटपाथ को खाली रखवाएं।

जिलाधिकारी ने बुधवार को विकास भवन स्वर्ण जयंती सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि बैठक में उठाए गए मसलों को अगली बैठक से पहले निस्तारित करा लिया जाए। उन्होंने जिले को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए व्यापारियों से कहा कि औद्योगिक इकाई की स्थापना पर ध्यान दें, भूमि आदि की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से कराई जाएगी। व्यापारी और उद्यमी निजी इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित कर सकते हैं और शासन द्वारा इस पर छूट की व्यवस्था दी गई है। व्यापारियों से कहा कि केंद्र सरकार की व्यवस्था अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण जरूर कराएं।