
अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। जिले के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व प्रतिष्ठानों में यदि घरेलू सिलिंडर उपयोग में पाए गए तो कार्रवाई निश्चित है। इसकी पड़ताल के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार, महामंत्री जर्नादन सिंह व अरविंद सिंह के द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडे ने यह आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि घरेलू सिलिंडरों पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। इनका इस्तेमाल सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए ही होना चाहिए। यदि इनका प्रयोग व्यवसायिक रूप से कहीं भी होता पाया गया तो कार्रवाई होगी।
उन्होंने मैरिज व उत्सव के दौरान भी व्यवसायिक सिलिंडरों का ही उपयोग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त गैस एजेंसियों पर पांच किलोग्राम के छोटे घरेलू एवं व्यवसायिक अधिक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर अभियान चलता रहता है फेडरेशन ने घरेलू सिलिंडरों के नियमानुसार उपभोग न होने की शिकायत के बाद अभियान पूरे जनपद मेें तेजी से चलाया जाएगा।