हरदोई में मजदूर की हत्या




अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

बिलग्राम (हरदोई)। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर मझियारा में नुकीले और धारदार हथियारों से मजदूर की हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार देर रात घर में ही पड़ा मिला। पत्नी ने पुरानी रंजिश में पांच लोगों के विरुद्ध हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ग्राम रामपुर मझियारा निवासी रामौतार (55) मजदूरी करता था। वह कुछ लोगों का खेत बटाई पर लेकर किसानी भी करता था। रामपुर मझियारा में उसके दो मकान हैं। एक मकान में वह पत्नी चमेली के साथ रहता था। दूसरे मकान में उसके पुत्र व अन्य परिजन रहते थे। परिजनों के मुताबिक बेटों के मकान में खाना बनता था। वहीं सब लोग खाना खाते थे। रविवार की रात रामौतार अपने मकान पर था, जबकि पत्नी बेटों के मकान पर गई हुई थी। देर रात लगभग साढ़े 10 बजे जब चमेली घर वापस पहुुंची तो उसे घर के अंदर ही रामौतार मृत पड़ा मिला। धारदार और नुकीले हथियारों से उसकी हत्या की गई थी। घर में कई जगहों पर खून भी पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस रात में ही गांव पहुंच गई और शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह एएसपी पूर्वी अनिल सिंह यादव, सीओ बिलग्राम विशाल यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि चमेली की तहरीर पर गांव निवासी मुन्नू और सोनेलाल, मुन्नू के पुत्र धीरज और मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाब्दीपुर निवासी ऋषिपाल और चक्रपाल के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर में पुरानी रंजिश में हत्या की बात चमेली ने कही है। जब जांच की गई तो पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों का भी है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


एक हत्यारोपी का खेत बटाई पर लिए था रामौतार

बताया जाता है कि रामौतार ने दो साल पहले हत्या में नामजद ऋषिपाल का शहाब्दीपुर स्थित खेत को बटाई पर लिए था। दरअसल सभी हत्यारोपी आपस में रिश्तेदार हैं। मुन्नू और सोनेलाल सगे भाई हैं। धीरज मुन्नू का पुत्र है। ऋषिपाल और चक्रपाल मुन्नू के साले हैं। ग्रामीणों के मुताबिक चार वर्ष पहले ऋषिपाल अपने बहनोई मुन्नू के गांव रामपुर मझियारा आकर मजदूरी करने लगा था। इसी दौरान उसकी परिचय रामौतार से हुआ था। बाद में रामौतार की पत्नी चमेली से ऋषिपाल की नजदीकियां बढ़ गईं थीं। प्राथमिक विवेचना में पुलिस को भी पता चला है कि ऋषिपाल के साथ चमेली चली गई थी, लेकिन बीच-बीच में वह वापस रामौतार के पास आकर रहने लगती थी। इसी को लेकर रंजिश भी रामौतार और ऋषिपाल व उसके रिश्तेदारों से थी।