अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिनेमा रोड पर सराफा की दुकान के पास खड़ी लग्जरी कार से आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब दिल्ली से खरीदकर लाई गई थी। लखनऊ निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार की दोपहर शहर में सिनेमा रोड पर स्थित प्रतिष्ठित सराफा की दुकान के पास खड़ी लग्जरी कार खड़ी थी। इसमें दिल्ली और हरियाणा की शराब होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पहुंच गई। कार मालिक अक्षय कुमार डोगरा निवासी आशियाना लखनऊ से चाबी मांगकर कार की तलाशी ली गई।
कार में तीन ब्रांड की 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें से 19 बोतलों में क्यूआर कोड नहीं था, जबकि एक बोतल हरियाणा में ही बिक्री के लिए अनुमन्य थी। शराब बरामद होने की जानकारी पर भीड़ लग गई।
शहर कोतवाल जगदीश ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सदर रामअवध सरोज की तहरीर पर अक्षय डोगरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अक्षय डोगरा को गिरफ्तार भी किया गया है। अक्षय डोगरा का कहना है कि परिवार में एक शादी होने के कारण उन्होंने शराब खरीदी थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है।