अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। माधौगंज कस्बे को सीधे कन्नौज से जोड़ने वाले माधौगंज-सेलापुर-मेहंदीघाट संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। 43 करोड़ 48 लाख 44 हजार रुपये की लागत से 18 किलोमीटर चार सौ मीटर लंबे मार्ग पर काम होगा।
गंगा किनारे मेहंदीघाट (महादेवी घाट) कन्नौज जनपद में हरदोई सीमा पर स्थित है। माधौगंज कस्बे के लोग न सिर्फ पौराणिक महत्व के कारण बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों के कारण भी कन्नौज आवागमन करते हैं। मौजूदा समय में माधौगंज को सीधे मेहंदीघाट से जोड़ने के लिए वाया सेलापुर सड़क बनी हुई है।
यह सिंगल (एक लेन) रोड है। इसकी दशा भी बहुत अच्छी नहीं है। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने शासन को इस मार्ग को चौड़ा किए जाने और वृहद मरम्मत कराए जाने के लिए लिखा था। राहत भरी खबर यह है कि माधौगंज-सेलापुर-मेहंदीघाट मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव भी शासन ने स्वीकार कर लिया है।
शासन के अनुसचिव राजेश कुमार पांडेय ने इससे संबंधित शासनादेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को भेज दिया है। गुरुवार को ही जारी शासनादेश के मुतबिक 43 करोड़ 48 लाख 44 हजार रुपये की परियोजना मंजूर की गई है। इसके सापेक्ष चार करोड़ 35 लाख रुपये तत्काल प्रभाव से अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।
बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशीष सिंह आशू ने इस मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के खंड - दो के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि माधौगंज-सेलापुर -मेहंदीघाट के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कराए जाएंगे।
यह भी है महत्वपूर्ण
- 7698 वाहनों का औसत आवागमन हर रोज होता है इस मार्ग पर।
- 1109 वाणिज्यिक वाहनों का औसतन आवागमन हर रोज होता है इस मार्ग पर।
- राज्य राजमार्ग संख्या 38 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330डी से जोड़ता है यह मार्ग।
- 50 गांवों के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ।
- सब्जी उत्पादकों को सीधे कन्नौज की मंडी उपज ले जाने में होगी आसानी।