पहले दिन 1004 में एक भी शिक्षक न हो सका रिलीव


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

 हरदोई। गैर जनपद स्थानांतरण में शासन से निर्धारित शेड्यूल के पहले दिन सोमवार को एक भी शिक्षक को रिलीव नहीं किया जा सका। दिन भर आरआर कॉलेज के 20 काउंटरों पर चयनित शिक्षकों के अभिलेखों की जांच बीईओ के माध्यम से जारी रही।


शासन स्तर से दी गई जानकारी में जिले से 1004 शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है। जिन्हें जिले से नियमानुसार रिलीव किया जाना है। इसके लिए शासन स्तर से दो दिन का समय दिया गया है। इसको लेकर जिला स्तर पर आरआर इंटर कॉलेज में प्रत्येक ब्लॉक के लिए एक काउंटर लगाया गया है। कुल 20 काउंटर लगाए गए हैं जिन पर प्रधानाचार्य से मार्क होकर प्रार्थनापत्र व अन्य अभिलेख बीईओ के पास आएंगे और उसके बाद प्रपत्रों की जांच होगी और फिर उन्हें रिलीव किया जा सकेगा। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि पूरे दिन अभिलेखों की जांच का कार्य अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मायाशंकर की अगुवाई में हुआ। जो देर शाम तक जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार का दिन शेष है पूरी कोशिश होगी कि उन्हें देर शाम रिलीव कर दिया जाए। बाकी प्रक्रिया पूरी करने में समय लग रहा है।