सतौथा की टीम ने महितापुर की टीम को 10 रन से हराया

 


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

हरपालपुर। आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चौंसार गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सतौथा और महितापुर की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें सतौथा की टीम ने महितापुर की टीम को 10 रन से हराया।


सतौथा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। सतौथा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महितापुर की टीम 72 रन पर ऑलआउट हो गई।


सतौथा की टीम के खिलाड़ी अमित पाठक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अल्लू तिवारी, अनुराग तिवारी, अंकित अग्निहोत्री, रामलखन मिश्रा, ब्रजेश शुक्ला, श्यामधर तिवारी व शिव प्रताप तिवारी भी मौजूद रहे।