अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
बिलग्राम। चोरों ने शुक्रवार की रात तीन दुकानों के शटर तोड़कर माल पार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बे के मोहल्ला रफैय्यतगंज निवासी दर्शन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी प्रजापति मार्केट में किराने की दुकान है।
शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान में लगा लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर घुसे चोर 19 हजार रुपये की नगदी व लगभग 32 हजार रुपये का सामान चुरा ले गए। पास ही कास्मेटिक की दुकान करने वाले मोहल्ला मलकंठ निवासी रवि ने बताया कि चोरों ने लकड़ी की गुमटी पीछे से काट दी। अंदर घुसे चोर लगभग 15 हजार रुपये की कीमत का सामान चुरा ले गए।
बताया कि चोरों ने पास ही स्थित मोहल्ला लाला बाजार निवासी शंभू की मिठाई की दुकान के ताले तोड़ दिए। चोर अंदर रखी रेजगारी चुरा ले गए। कस्बा चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।