अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
बावन। वित्त एवं लेखाधिकारी योगेश पांडेय ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद सभी स्थानांतरित शिक्षक अपने आयकर आगणन फार्म से संबंधित जानकारी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से ले लें, जिससे अपने जिलों में पहुंचने के बाद कोई भी वित्तीय असुविधा न हो। यह बात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों के विदाई समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने गृह जिले में पहुंचकर मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं। जैसे अभी तक यहां कार्य करते रहे हैं, उसी तन्मयता के साथ अपने-अपने जिलों में कार्य करें। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षक हैं।
ऐसी विदाई की कामना उन्होंने भी की थी, जो संभव नहीं हुई। उसी से प्रेरित होकर अंतर्जनपदीय शिक्षकों को विदाई दे रहे हैं। कार्यक्रम में संकुल शिक्षक राजीव सिंह चौहान, न्याय पंचायत प्रभारी संतोष कुमार, जीएस सिंह, मनीष राठौर, सोमेंद्र यादव, सुशील मिश्रा, जिला स्काउट गाइड मास्टर डॉ. पंकज वर्मा, जीएस सिंह, सोमेंद्र यादव, मनीष राठौर भी मौजूद रहे।