प्रसूता की मौत के बाद नर्सिंग होम सील

 

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र व कस्बे के निकट संचालित नर्सिंगहोम में प्रसव के कुछ देर बाद ही प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बिना पंजीकरण संचालित नर्सिंगहोम को सील कर दिया। उधर महिला का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों ने जिला चिकित्सालय परिसर में हंगामा भी किया और पुलिस ने स्थिति को संभाला।


हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किर्तियापुर निवासी मीनाक्षी (28) पत्नी राहुल गर्भवती थी। शनिवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले गए। यहां तैनात एक स्टॉफ नर्स ने परिजनों को सांडी में संचालित एक नर्सिंगहोम में जाने की सलाह दी।


इस पर परिजन मीनाक्षी को लेकर नर्स के बताए नर्सिंगहोम लेकर चले गए। वहां मीनाक्षी ने पुत्र को जन्म दिया। रविवार को दिन में मीनाक्षी की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने नर्सिंगहोम के संचालकों से कहा तो उन्होंने वाहन की व्यवस्था कर मीनाक्षी को जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल में मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया गया। इस पर नर्सिंगहोम के कर्मचारी शव और वाहन मौके पर छोड़ भाग निकले। शव निकालने के लिए परिजनों ने वाहन खोलने का प्रयास किया, लेकिन यह लॉक था। गुस्से में परिजनों ने वाहन का शीशा तोड़ दिया और फिर दरवाजा खेलकर शव निकलवाया।

अस्पताल प्रशासन ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। उधर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. स्वामी दयाल के नेतृत्व में विभागीय टीम संबंधित नर्सिंगहोम पहुंच गई। नर्सिंगहोम को सील कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।