अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी 158 परीक्षा केंद्रों का सत्यापन जिले में गठित समिति के द्वारा किया जाएगा। अफसरों की मानें तो सत्यापन में यदि विद्यालयों में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर नहीं मिले तो परीक्षा केंद्र बदले भी जा सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा को लेकर परिषद द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। इन तैयारियों को लेकर परिषद ने परीक्षा केंद्रों की घोषणा भी कर दी है। जिले में 158 परीक्षा केंद्रों की सूची को घोषित की गई है। अब इन सेंटरों पर मानक के अनुरूप सभी सुविधाएं हैं।
इसको लेकर एक बार फिर से सत्यापन कराया जाना है। इसके लिए जिला समिति का गठन हो चुका है। इन गठित समिति के अधिकारी सेंटरों पर जाकर निरीक्षण करेंगे। मानकों में कमियां पाए जाने पर उन सेंटरों को बदला भी जा सकता है। इसकी रिपोर्ट परिषद को भेज दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए जनपद में 158 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2021 में जनपद में 95 हजार 610 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। उनके द्वारा व जिला समिति की टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों के मानकों का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट परिषद को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर भी केंद्र इधर से उधर हो सकते हैं।
फर्नीचर व जेनरेटर भी अहम
जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि सत्यापन के दौरान कक्षों में सीसीटीवी व वायस रिकार्डर के अलाव कक्षा कक्ष, फर्नीचर, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव की व्यवस्था, कंप्यूटर, जेनरेटर एवं पेयजल सहित कई सूचनाओं का सत्यापन भी किया जाएगा। जो काफी अहम हैं।
असुविधा देख बनाया जाएगा प्रस्ताव
डीआईओएस ने बताया कि सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद यदि किसकी केंद्र पर असुविधाएं पाईं गईं तो समिति परिषद को इस सेंटर को बदलने के लिए प्रस्ताव कर सकती है।