गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन डी के वर्मा के आवास रामपुर ग्रांट बघौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया
विजयकांत वर्मा संवाददाता
हरदोई बघौली 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विकास भवन डी के वर्मा के आवास रामपुर  ग्रांट बघौली* में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 
इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव के बुजुर्ग प्यारेलाल वर्मा जी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया जिसमें पासी सेना के मंडल महासचिव डी के वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कार्यक्रम में सम्मानित साथी  मोहित अंबेडकर,अरुण कुमार(नेवी) प्रमोद कुमार (नेवी), दिनेश कुमार, अनंतराम, राजपाल, राजन, विमलेश,तोताराम तथा माताएं बहने और गांव के अन्य नागरिक उपस्थित रहे अौर कार्यक्रम को सफल बनाया
मैं डीके वर्मा सभी गांव के सम्मानित साथियों का धन्यवाद करता हूं जो लोग कार्यक्रम में आकर के कार्यक्रम को सफल बनाया सभी देशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई