यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में जिदा जले युवक के घर मचा कोहराम

 

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

औरास: यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराकर जली कार में अन्य लोगों के साथ औरास क्षेत्र के युवक की भी मौत हो गई। इसकी सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। युवक करीब दो साल से लखनऊ के दुबग्गा में रह रहा था। सोमवार भोरपहर हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। स्वजन के अनुसार वह कार सवार लोगों के साथ कहीं जा रहा है। आगरा के खंदौली थानाक्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे कंटेनर चालक के गलत दिशा में कंटेनर मोड़ने से हुए हादसे में लखनऊ से दिल्ली जा रही एक कार कंटेनर में जा घुसी। जिससे कंटेनर का डीजल टैंक फट गया और डीजल के रिसाव से कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार औरास के मिर्जापुर अजिगांव निवासी संदीप शर्मा पुत्र राज कुमार शर्मा सहित पांच लोगों की कार में ही जलकर मौत हो गई। सूचना खंदौली एसओ ने गाड़ी नंबर के आधार पर औरास एसओ राज बहादुर को दी। जिस पर एसओ ने दिवंगत के स्वजन से जानकारी की तो उसके घर पर मौजूद दिवंगत के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि संदीप पत्नी सपना, माता कांती व पिता राजकुमार शर्मा के साथ लखनऊ के दुबग्गा में करीब दो साल से रह रहा था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के दूसरे ही दिन उसने एक कार खरीदी थी। उसी कार वह किसी दोस्त के परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था। उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया कि दिवंगत दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो बहनों शालिनी, संध्या, छोटे भाई हर्ष व मां कांती सहित स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। ----------------------- पिता बनने से चंद दिन पहले ही छोड़ दी दुनिया औरास: मिर्जापुर अजिगांव निवासी संदीप की दो साल पहले सपना से शादी हुई थी। पति की अचानक मौत की खबर मिलने से वह बदहवास हो गई थी। स्वजन के अनुसार वह गर्भवती है और दिसंबर माह के अंत तक बच्चे का जन्म होने की तारीख डॉक्टर ने दी थी। इस खबर से संदीप भी काफी खुश था। लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपने होने वाले बच्चे को देखने से पहले ही दुनिया छोड़ देगा।