न्यूज़ ब्यूरो हरदोई
हाल ही में जनपद हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा गांव के पासcथा। जिसकी पहचान उक्त गांव के गौरव अवस्थी पुत्र शिव सागर अवस्थी के रूप हुई थी। जिसको लेकर मृतक के पिता शिवसागर अवस्थी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना टड़ियावां पर धारा302/201IPC बनाम अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना स्थल का खुद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने निरीक्षण कर हत्या का शीघ्र अनावरण के लिए निर्देश भी दिए थे। उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के समय पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जानकारी दी कि हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई थी। जिनके द्वारा बैंक मित्र की हत्या से सम्बंधित दो अभियुक्त रोहित गुप्ता पुत्र परुषराम गुप्ता व धर्मवीर गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी गण गौराडांडा थाना टड़ियावां को गिरफ्तार किए गये है। दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ में पता चला है कि अपराधी रोहित गुप्ता कर्ज में डूबा था साथ ही अपने पैर का ऑपरेशन कराना चाहता था। जिसके लिए उसे रुपये की जरूरत थी। जिसके चलते उसने गांव के ही अपने साथी धर्मवीर गुप्ता के साथ मिल बैंक मित्र की हत्या की योजना बना डाली। क्योंकि अभियुक्त रोहित गुप्ता को पता था मृतक बैंक मित्र के पास लेनदेन के नगद लाखों रु रहते है। योजना के अनुसार फोन के द्वारा मृतक बैंक मित्र को गन्ने के खेत के पास बुला कर बहाने से शराब पिला कर उसी के मफरल से गला दबा कर हत्या कर दी।