अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। पंचायत चुनाव की तैयारियां जारी हैं। पहली बार इलेक्शन स्टाफ डिप्लॉयमेंट (ईएसडी) सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। इसमें पंचायत चुनाव के दौरान जिलों में ड्यूटी करने वालों का पूरा ब्योरा रखा जाएगा।
ईएसडी सॉफ्टवेयर में विभागीय अधिकारियों को एक पासवर्ड चुनाव कार्यालय की ओर से दिया जाएगा। विभागाध्यक्षों को चुनाव में लगे कर्मचारियों का डाटा सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन फीड कराना होगा। पंचायत चुनाव में इस सॉफ्टवेयर का पहली बार प्रयोग किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि गाइडलाइन के अनुसार पासवर्ड प्राप्त कर कार्य शुरू कर दें। सॉफ्टवेयर का संचालन जिला स्तर पर करने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को जिला प्रभारी बनाया गया है। समय-समय पर इसका पर्यवेक्षण करने के लिए डीएम अधिकारी नामित करेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव ने कहा कि विभागाध्यक्ष डाटा भरते समय उन लोगों का अवश्य ध्यान रखें जो ड्यूटी करने में असमर्थ हों।
जिला स्तर पर तैयारियां जोरों पर
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार ही जिला स्तर पर चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं। सॉफ्टवेयर पर डाटा लोड के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।