अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई : भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित की ओर से गोद लिए गए शहर के हिदी पाठशाला विद्यालय को स्मार्ट टीवी व लर्निंग कार्नर समर्पित किया। बीएसए हेमंत राव, बाबा मंदिर संचालक कृष्ण अवतार दीक्षित ने स्मार्ट टीवी का उद्घाटन किया।
बीएसए ने कहा कि प्रीतेश दीक्षित की ओर से इस विद्यालय के लिए किए गए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के लोग आगे आकर प्राथमिक विद्यालयों में अपना योगदान करें। इससे सरकार का विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज शुरू करने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा। जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित के पिता कृष्ण अवतार दीक्षित ने कहा कि 1955 में वह इस विद्यालय में पढ़ने आए थे। कक्षा पांच तक की शिक्षा यहां प्राप्त की। इस विद्यालय में स्मार्ट टीवी और लर्निंग कार्नर का उद्घाटन कर वह स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रीतेश दीक्षित ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा ने पदाधिकारियों को एक-एक सरकारी स्कूल गोद लेने का निर्देशित किया था। उन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया। उनका कहना था कि उनके पिता ने अपनी प्राथमिक शिक्षा यहां ग्रहण की इसलिए विद्यालय से उनका भावनात्मक रिश्ता बन गया है। उन्होंने इस विद्यालय में झूले, फर्नीचर, बाउंडरीवाल का निर्माण, फुलवारी व बच्चों के खेलकूद से संबंधित सामान उपलब्ध कराए हैं। विद्यालय की प्रधानध्यापिका शाहीन फातिमा, सहायक अध्यापिका नीतू सिंह, आरती मिश्रा, अरुणा देवी, साजिद हुसैन, रूपेश दीक्षित, रत्नेश दीक्षित मौजूद रहे। ीएसए हेमंत राव, बाबा मंदिर संचालक कृष्ण अवतार दीक्षित ने स्मार्ट टीवी का उद्घाटन किया।