ई-टिकट जारी कर बेंचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

 कछौना (हरदोई)। ई टिकट जारी कर विरुद्ध ढंग बेचे जाने की सूचना पर सोमवार को रेलवे इंटेलीजेंस व आरपीएफ बालामऊ की टीम ने उन्नाव के सफीपुर के एक गांव में छापा मारा। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मोबाइल, आईडी व कई टिकट बरामद हुए हैं। बालामऊ आरपीएफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र से एक ही आईडी से पिछले कई दिन से लगातार टिकट जारी होने की सूचना मिलने पर रविवार को जांच के लिए रेलवे विजिलेंस की टीम बालामऊ स्टेशन पहुंची। रेलवे विजिलेेंस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने देर शाम उन्नाव के सफीपुर थाने के उनवा गांव में संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।


टीम ने गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक वजाहत अली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल व आईडी समेत मुंबई व आसपास के जनपदों के लिए बुक किए गए तीन टिकट मिले। पूछताछ के बाद सोमवार को टीम ने बालामऊ आरपीएफ थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा उसे जेल भेज दिया है।

बालामऊ आरपीएफ स्टेशन प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी आईडी से टिकट जनरेट करा उसे बिक्री करने की बात स्वीकार की है। आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।टीम में मुरादाबाद से आए सुभाष यादव, कांस्टेबल अजय कुमार आदि शामिल रहे।