हरदोई : लोनार कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर शनिवार को हुए हादसे में पति और बेटी के बाद महिला की भी देर रात लखनऊ में मौत हो गई। वहीं एक पुत्री का लखनऊ में इलाज चल रहा है।
ग्राम गदाईपुर निवासी संदीप के भाई वेदराम का फर्रुखाबाद में मकान बन रहा है। मकान देखने के लिए संदीप अपनी पत्नी अनुराधा, पुत्री अनुष्का और नेहा के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था। हरदोई-सवाजयपुर मार्ग पर महरेपुर के निकट बाइक में पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में अनुष्का की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं संदीप और अनुराधा व पुत्री नेहा को चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ ले जाते समय संदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और पत्नी अनुराधा की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।
साइबर ठगों ने एटीएम से निकाले पचास हजार: बिलग्राम : साइबर ठगों ने प्रधान पति के एटीएम से पचास हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक में की है।
बिलग्राम कोतवाली के ग्राम दिवाली निवासी प्रधान पति शकील खां ने बताया कि उनका खाता बैंक आफ बड़ौदा शाखा बिलग्राम में है और एटीएम भी ले रखा है। 18 दिसंबर को दो बार में 15-15 हजार और उसके अगले दिन दो बार में ही दस-दस हजार रुपये निकाले गए। जब रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया तो इसकी जानकारी को हुई। शनिवार को बैंक जाकर इसकी शिकायत की। बैंक मैनेजर ने इसका पता लगाने के लिए मुख्य शाखा को पत्र लिखा है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।