औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याएं हल न होने पर डीएम खफा

 औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग और व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने संडीला और नघेटा क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए।


व्यापारियों ने डीएम अविनाश कुमार को बताया कि संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में दुर्दशाग्रस्त मार्गों की मरम्मत तक नहीं हुई है। स्ट्रीट लाइट खराब होने और जल निकासी के लिए नाले की व्यवस्था न होने की बात भी व्यापारियों ने कही।


इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र नघेटा में बिजली आपूर्ति के लिए अलग फीडर न होने की शिकायत भी व्यापारियों ने की। डीएम ने इस पर नाराजगी जता विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी उद्योग और व्यापार से जुड़े पंजीकरण ऑनलाइन जरूर करा लें। (ब्यूरो)