अधिवक्ता संघ के चुनाव में 12 पदों के लिए 24 लोगों ने किया नामंकन

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव

 संडीला। अधिवक्ता संघ चुनाव 2021 के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को पुरानी तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में 12 पदों के लिए कुल 24 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।


निर्वाचन अधिकारी नसीम खां की देखरेख में आयोजित हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर मुसाहेब अली, दिनेश चंद्र दीक्षित, महेंद्र सिंह तोमर, मोहम्मद सुफियान व नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रावेंद्र कुमार मौर्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) के दो पदों पर मुईद अहमद व अतीक अहमद अंसारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (5 से 10 वर्ष) के एक पद पर रजीउद्दीन व जितेंद्र कुमार सिंह, मंत्री पद पर अनिल कुमार द्विवेदी द्वितीय, देवी शरण सिंह व सत्य कुमार ने नामांकन दाखिल किया।


कोषाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह, शकील अहमद व मोहम्मद आलम खां, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर संजय कुमार वर्मा, प्रशासनिक मंत्री पद पर बागीश कुमार द्विवेदी व शैलेश कुमार दीक्षित ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह प्रचार मंत्री पद पर बागीश कुमार द्विवेदी, सदस्य कार्यकारिणी (15 वर्ष से अधिक) के पद पर अजहर अली व बलराम मौर्य, सदस्य कार्यकारिणी (1 वर्ष से 15 वर्ष) के पद पर उदय प्रताप चौरसिया व नागेंद्र कुमार मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन अधिकारी नसीम खां व सहायक निर्वाचन अधिकारी पवन तिवारी ने बताया 12 पदों पर कुल 24 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से तीन पदों पर एकल नामांकन दाखिल हुए हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन पत्रों के बाद ही दावेदारों की स्थिति साफ होगी।