अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। हरियाणा के जनपद बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में हत्यारों को फांसी दिए जाने व दिवंगत छात्रा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मुआवजा व परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव को सौंपे ज्ञापन में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र के लिए सभी धर्म की बेटियां बराबर हैं। निकिता के हत्यारोपी को शीघ्र ही फांसी दी जाए। अधिवक्ता परिषद महिला जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रश्मि मिश्रा ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करती हैं। ज्ञापन देने वालों में पदाधिकारी डीपी सिंह चौहान, नरेंद्र बहादुर सिंह, आलोक श्रीवास्तव, दीपक सिंह गौर, संदीप अग्निहोत्री, इरफान अहमद, अरविंद कुमार, अमित श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र त्यागी, ब्रजकिशोर, शैलेंद्र कुमार, भगत सिंह, मेवालाल, जावेद सिंह कुशवाहा व देवदत्त भास्कर आदि सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।