जागे जिम्मेदार : कछौना के ठाकुरगंज में घर घर दी गई दस्तक


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


कछौना। कस्बे में एक ही दिन में डेंगू से हुई दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग और निकाय के जिम्मेदार हरकत में आ गए। गुरुवार को टीम ने ठाकुरगंज और नटपुरवा में घर-घर जाकर कूलर और फ्रिज में जमा पानी में लार्वा की जांच की। वहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति डेंगू और एक मलेरिया से पीड़ित मिला।


कछौना कस्बे में डेंगू से दो लोगों की मौत की खबर अमर उजाला में गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कछौना में गुरुवार को ही विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ. किसलय वाजपेयी, जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र यादव, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रकाश गोपालन आदि पूरी टीम के साथ ठाकुरगंज और नटपुरवा में पहुंचे। यहां घरों में लगे कूलर में भरा पानी बाहर फेंकने और गंदगी न एकत्र होने देने की अपील की।
अभियान के दौरान छह घरों में लगे कूलर में एकत्र पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसे नष्ट करा दिया गया। ठाकुरगंज में दोपहर बाद तीन बजे शिविर लगाकर बुखार पीड़ित 22 लोगों की जांच की गई। इनमें एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा 20 अन्य लोगों की भी जांच की गई। इनमें से एक व्यक्ति टायफाइड से पीड़ित मिला। चिकित्साधीक्षक डॉ. किसलय वाजपेयी ने बताया कि विशेष शिविर के जरिये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण लगातार किया जाएगा।
सांडी प्रतिनिधि के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में कस्बे के बसड्डा पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। बड़ी संख्या में लोगों की जांच की गई, लेकिन कोई डेंगू पीड़ित नहीं मिला। इस दौरान डॉ. जावेद, रत्नेश श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी विंध्याचल, अखिलेश श्रीवास्तव, आरके पाठक आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। डीएम अविनाश कुमार के निर्देशों के बाद भी कछौना नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता का कोई विशेष अभियान नजर नहीं आ रहा। अधिकांश क्षेत्र में नालियों में गंदगी एकत्र है और इसके कारण जल भराव की भी समस्या है। यही वजह है कि कस्बे में मच्छर जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं।